Demo

Uttarakhand India-China border से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि India-China border पर Eastern Ladakh के Northern Sub Sector में आज Uttarakhand का लाल शहीद हो गया। साथ ही वह एक तरफ SDM Vikasnagar Vinod Kumar ने बताया कि Commandant Tikam Singh Negi Special Mission पर थे। उनके पिता RS Negi Army से Retired Subedar Major हैं।

खबर के मुताबिक बताया गया कि वर्तमानम में Razawala Sahaspur Dehradun में रहते हैं। उन्हें शहीद के बारे में खबर दे दी गई है। जिसके बाद बेटे के शहीद होने की खबर सुन पूरे परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही वही खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि शहीद की अंत्येष्टि मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी।

Share.
Leave A Reply