Uttarakhand News- Uttarakhand से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Mumbai में Journalist Jade के हत्यारे Deepak Sisodia को सोमवार को STF ने Haldwani से किया गिरफ्तार। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक STF SSP Ayush Aggarwal ने बताया कि Deepak Sisodia छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। बता दे की Deepak Sisodia को वर्ष 2011 में Mumbai में Mid Day Newspaper के Journalist Jede की हत्या के मामले में Court ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि दीपक पिछले साल यानी की जनवरी में पैरोल पर बाहर आकर Haldwani में छिप गया था। जिसके बाद Mumbai Police भी उसकी खोज में यहां पहुंची थी, लेकिन वह यहां नहीं मिला था। पुलिस ने Haldwani में दीपक पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। वहीं, Nainital Police ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी रखा था। सोमवार को STF की Kumaon Unit ने कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया।