Uttarakhand News- भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) से यात्री सात ज्योतिर्लिंग (Yatri Seven Jyotirlingas) के साथ द्वारकाधीश (Dwarkadhish) के दर्शन कर सकेंगे। बता दे की Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited (IRCTC) की ओर से तीर्थस्थल के दर्शन करवाने के लिए विशेष रूप से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
साथ ही वही आपको बता दें कि इस यात्रा में Omkareshwar, Mahakaleshwar, Somnath, Dwarkadhish Temple, Nageshwar, Trimbakeshwar, Ghrishneshwar और Bhimashankar Jyotirlinga के दर्शन कराए जाएंगे। वही, ट्रेन के लिए अलग-अलग स्टेशन चयनित किए गए हैं। इनमें Rishikesh, Haridwar, Moradabad, Bareilly, Shahjahanpur, Hardoi, Lucknow, Kanpur, Orai, Veerangana Laxmi Bai Jhansi Lalitpur Station शामिल हैं। श्रेणी के अनुसार कुल 767 बर्थ होंगी। इसमें सेकंड एसी में 49 सीटें, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर में कुल 648 सीटें हैं।
जानिए कब तक चलेगी यात्रा
बता दें कि यह ट्रेन में तीर्थयात्रा आगामी 9 से 18 January तक चलेगी। इसमें सेकंड, थर्ड एसी और स्लीपर की बुकिंग कराई जा सकती है। यात्रा पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन और बस के माध्यम से स्थानीय भ्रमण भी शामिल है।
जानिए कहां से कर सकते हैं आप बुकिंग
यात्रा की बुकिंग के लिए Tourism Bhawan Gomti Nagar Lucknow स्थित IRCTC Office से और IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से कराई जा सकती है।
ऐसा रहेगा शुल्क
कोच प्रति व्यक्ति प्रति बच्चा (5-11 वर्ष)
सेकंड एसी 42,350 40,800
थर्ड एसी 31,900 30,600
स्लीपर 19,000 17,900
जानकारी के लिए नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
देहरादून (Dehradun) – 8287930665, 8650930962
मुरादाबाद (Moradabad) – 8285469807
लखनऊ (Lucknow) – 8287930913, 8287930908, 8287930906, 8287930902
कानपुर (Kanpur) – 8595924298, 82879 30930
झांसी (Jhansi) – 8595924291 , 8595924272