Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Kotdwar के Durgapuri में तड़के Cosmetic और Clothing की दुकान में आग लग गई। बता दे की जिससे दुकान में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची Fire Brigade की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुकान Swami Pooja Mittal के पति Upendra Mittal ने बताया कि दुकान में शादी का सीजन नजदीक होने के चलते लाखों का सामान भरा हुआ था। सुबह आसपास के लोगों से दुकान में आग लगने की सूचना मिली। बताया कि दुकान में रखा सारा सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया है।

Share.
Leave A Reply