Demo

सुरकंडा देवी घूमने जाने वालों के लिए आई बड़ी खबर. बता दे की Surkanda Devi Ropeway कल से बंद रहेगा।

साथ ही वही सूचना के अनुसार Tehri के District Tourism एवं Development Officer Atul Bhandari ने बताया कि दिनांक 17 August से 28 August, 2023 तक Surkanda Devi Ropeway का वार्षिक रुटीन चेकअप/निरीक्षण किया जाना है। इसी वजह से रोपवे कल से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत दिनांक 17 August से 28 अगस्त, 2023 तक Surkanda Devi Ropeway की सेवा पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी।

Share.
Leave A Reply