Uttarakhand News- दिल्ली (Delhi) से भागकर हरिद्वार (Haridwar) आए नाबालिग भाई-बहन हरकी पैड़ी (Harki Paadi) क्षेत्र में सुभाष घाट (Subhash Ghat) पर सोमवार (Monday) को भीख मांगते मिले। वही, जिसकी खबर मिलते ही Antivirus Human Trafficking Squad (AHTU) की टीम ने दोनों को उनके पिता के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को देखकर पिता की आंखें भर आई।

बता दें कि CO City Juhi Manral ने बताया, 13 December को दस्ता की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान सुभाष घाट (Subhash Ghat) पर 10 वर्षीय बालक और 14 वर्षीय बालिका मिली। जिसके बाद पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह Khajuri Khas, North East Delhi के रहने वाले हैं। घर से बिना बताए हरिद्वार (Haridwar) आ गए। टीम दोनों को अपने साथ ले गई और परिजनों की तलाश शुरू की।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि परिजनों से संपर्क होने पर दोनों बच्चों के पिता सोमवार (Monday) को हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे और बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पिता ने बताया, पत्नी का 6 साल पहले निधन हो चुका है। वह 15 दिन पहले काम की तलाश में गया था। जब वापस घर आया तो मकान मालिक ने बताया कि बच्चे 5 दिन से घर ही नहीं आए हैं। इसके बाद से वह खुद उन्हें तलाश रहा था।

Leave A Reply