Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि khirsu से Srinagar लौट रहे युवाओं का वाहन भैंसकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दे की जिस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 Ambulance की मदद से Base Hospital Shrikot पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा रहा है।
साथ ही वही खबर के मुताबिक बताया गया की सोमवार देर रात Kotwali Police को Srinagar-Khirsu Motorway पर Bhainskot Village के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिसके बाद सूचना मिलते ही Incharge Supervisor Ravi Saini और SDRF की टीम घटनास्थल पहुंची। मौके पर 1 Car पानी की टंकी के निकट सड़क से करीब 40 meter नीचे गहरी खाई में मिली। जिसमें 4 लोग सवार थे।
बता दे की Car Driver Kaushal Chamoli पुत्र Mohan Chamoli, निवासी Village Balodi Srinagar उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक Kaushal का Birthday था। Kaushal व उसके 3 दोस्त खिर्सू से बर्थडे मनाकर लौट रहे थे। हादसे में Kaushal की मौके पर मौत हो गई।