Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Chamoli district के Nandanagar Development Block में Nandanagar-Sitel Motorway पर बीती रात को एक Pickup Vehicle Nandakini River में जा गिरा, जिसमें सवार चालक की मौत हो गई है। बता दे की Thana Nandanagar द्वारा सूचना दी गई कि Seetel Road पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक Pickup Vehicle रोड से नीचे गिर गया।
साथ ही आपको बता दे की Pickup Vehicle से 150 मीटर नीचे Nandakini River में जा गिरा। जिसमें Driver Pawan s/o Jagtar Singh resident Pirumdara Nainital उम्र 24 वर्ष घायल हो गया। चालक को CHC Nandanagar लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त चालक को मृत घोषित कर दिया गया।