Demo

उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Roorkee में विद्यालय में बच्चों से मारपीट करने के मामले में Primary school के Headmaster को सस्पेंड किया गया है.

खबर के मुताबिक आपको बता दें कि Parents ने Child Protection Commission और Education Department के उच्च अधिकारियों को इस प्रधानाध्यापक की शिकायत की थी. जिसके बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई.

साथ ही वही यह भी कहा जा रहा है कि Roorkee Block के Government Primary School located at Solapur Gada में तैनात Headmaster Mohd Mohsin के खिलाफ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के Parents ने करीब 3 महीने पहले Child Protection Commission और Education Department के अधिकारियों से बच्चों को पीटने की शिकायत की थी. साथ ही बताया था कि Headmaster Mohd Mohsin बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और छोटे छोटे बच्चों को बेरहमी से पिटाई करते हैं. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया गया है.

Share.
Leave A Reply