Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंडl से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Congress के Former National President Rahul Gandhi Kedarnath Yatra पर हैं। बता दे की Rahul Gandhi ने Kedarnath Temple में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इससे पहले Rahul Gandhi सोमवार को अचानक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल Bhairav ​​Temple पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूजा कर परंपरानुसार रोट चढ़ाए। बता दें कि Bhairav ​​Temple को Kedarnath के क्षेत्रपाल के रूप में पूजा जाता है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको यह भी बता दें कि Rahul Gandhi ने सुबह Kedarnath Temple के पास Adiguru Shankaracharya Samadhi Sthal के दर्शन किए। वह, Adiguru Shankaracharya की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर काफी देर तक ध्यान की मुद्रा में रहे। इसके बाद वह, मंदिर में पहुंचे और कई श्रद्धालुओं और संतों से भेंट दी। साथ ही उन्होंने 2 घंटे तक यात्रियों को भंडारा भी वितरित किया।

Share.
Leave A Reply