Demo

उत्तराखंड की आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि देहरादून में शीत ऋतु कोहरे के कहर को देखते हुए आगामी 15 January तक सभी Government Non-Government Public Schools को बंद रखने का निर्णय लिया गया है

बता दे की Director General Education Banshidhar Tiwari ने यह आदेश जारी करते हुए सभी District Education Officers से इन आदेशों के सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं.

साथ ही वही इन आदेशों के बाद अब DM level से भी अलग-अलग जिलों में आदेश जारी किए जाएंगे. इसके अलावा भी आपको बताते चलें कि प्रदेश में सभी स्कूलों को 15 January तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. 16 January दिन सोमवार सही अब सभी स्कूल खुलेंगे

Share.
Leave A Reply