Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Rishikesh के Laxman Jhula Chaurasi Kutiya के पास गुरुवार सुबह एक दीवार गिर गई। बता दे कि जिस हादसे में दीवार गिरने की वजह से मलबे में दो साधु दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। कुछ देर बाद SDRF ने दूसरे साधु का शव बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि Laxman Jhula Chaurasi Kutiya के पास गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में 2 साधु आ गए। जिसके तुरंत बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इनमें से एक साधु को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे साधु की मौत हो गई।

साथ ही वही आपको इस खबर से भी रूबरू करा दे की Ganga Warning Line से पार पहुंच गई है। फिर भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वही, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। अलाउसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है।

Share.
Leave A Reply