एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि धनौल्टी में देर शाम को जमकर ओले पड़े। जिसके कारण खुमानी, आडु और नाशपति में ओलावृष्टि से काफी फसलें नुकसान हो गई। तो वहीं एक तरफ एक और बुरी खबर सामने आ रही है क्या खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि, विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है। जिसके बाद प्रशासन का कहना था कि रविवार को प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।
खबर के मुताबिक आपको बता दें कि बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां Summer शुरु होते ही ग्रामीण Ram Bhagat Singh, First Singh और Sanjeev Singh की करीब 1000-1200 बकरियां मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थी। शनिवार रात को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। जिसके बाद यह पता चला कि रात करीब 9 बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियां जलकर मर गई।
जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की खबर Bhatwadi block chief Vinita Rawat को दी। वही, जिसके बाद Block chief Vinita Rawat ने घटना से District Magistrate व District Disaster Management Department को अवगत कराया। वही, एक तरफ Tehsildar Dunda Pratap Singh Chauhan ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों के मरने की सूचना मिली है। रविवार सुबह क्षति का आंकलन व मौत के कारणों की जानकारी के लिए Administration व Veterinary department की टीम मौके पर पहुंचेगी।