Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand का मशहूर BF IT Group Of College पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं छात्रों का कहना है कि कॉलेज बिना मान्यता के B.Tech Course Conducted कर रहा था एवं वर्तमान समय में 45 छात्र बीटेक कर रहे थे छात्रों को तब संदेह हुआ जब अन्य सभी कोर्सों के एग्जाम होने लगे परंतु इन छात्रों का प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम भी नहीं करवाया गया

छात्रों के कारण पूछने पर छात्रों से कहा गया कि वे बीटेक के स्थान पर बीसीए कर ले या अन्य दूसरे कोर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले ले कॉलेज प्रशासन कहता है कि उनका College AICTE से मान्यता प्राप्त है और utu से इस संदर्भ में बात चल रही थी college administration की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी एडमिशन नहीं परंतु छात्रों का साफ साफ कहना है कि उनके एडमिशन किए गए थे सवाल यह उठता है कि यदि कॉलेज के पास मान्यता नहीं थी तो फिर कॉलेज ने किन नियमों के तहत बच्चों के एडमिशन करवाए.

Share.
Leave A Reply