Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों के वाहन पर पहाड़ी से गिरा पत्थर.
खबर के मुताबिक आपको बता दे की खराब मौसम के बीच Delhi से Mussoorie घूमने आए पर्यटकों की Car पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि हादसा Campty के पास kandikhal में पास हुआ। इस दौरान कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके तुरंत बाद कार चालक को Mussoorie Hospital में भर्ती कराया गया है। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग सुरक्षित हैं।