Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Kumaon की Haldwani Jail में 54 HIV Positive Prisoner मिलने से हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी मात्रा में HIV Positive की संख्या से जेल प्रशासन के पसीने छूट गए.

साथ ही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि HIV Positive पाए गए 54 कैदियों में एक महिला कैदी भी शामिल है. कहा जा रहा है कि HIV infected सभी कैदियों का Sushila Tiwari Hospital ART Center में इलाज चल रहा है.

बता दे की Haldwani Jail में वर्तमान समय में 1629 पुरुष जबकि 70 महिला कैदी हैं. जेल में HIV infected मरीजों की संख्या बढ़ने का प्रमुख कारण कैदियों में अधिकतर drugs addiction के चलते देखा गया है.

अभी फरवरी माह में 23 HIV Positive जबकि मार्च माह में 17 HIV Positive कैदी सामने आए हैं बाकी 14 कैदी पहले के शामिल हैं.

Share.
Leave A Reply