Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Rishikesh-Badrinath Highway पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कहा जा रहा है की Khankra में 1 Car अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हालांकी, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है।
साथ ही वही खबर के मुताबिक District Disaster Management Officer Nandan Singh Rajwar ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। बताया गया की Car जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया।
वही, जिसके बाद तुरंत सूचना मिलते ही SDRF और DDRF की टीम मौके पर पहुंची और rescue शुरू किया। दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।