Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Railway Station के नजदीक बीती रात 7वी कक्षा की छात्रा Vandana (13) निवासी Transit Camp Shiv Nagar ने Ranikhet Express के आगे कूद कर जान दे दी। कहां जा रहा है कि Train Driver ने घटना को साफ देखा है। बताया जा रहा है की किशोरी रात करीब 8 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू रात करीब 2 बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

साथ ही वही आपको बता दे की शव मिलने के बाद Kotwali Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही, पिता Tejpal का कहना है कि वह मूल रूप से Bhojipura District Bareilly का रहने वाला है। उसके बाद कहां की 10 June को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले से शहर में परिवार ले कर आया था। उसके 4 बच्चे है। उसका कहना है की घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। न ही कभी बच्ची को डांटा। इस घटना से वह भी हैरान है। वही, जिसके बाद SHO Vikram Rathore का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share.
Leave A Reply