Demo

Uttarakhand से तगड़े मानसून के बीच आई बहुत बड़ी खबर सामने जहां खबर के अनुसार बताया गया कि खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई.

बता दे की Uttarkashi Purola के Kandyal Village के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत चारों लोगों को CHC Purola पहुंचाया। हालाकी, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।

साथ ही वही आपको बता दें कि घटना में चंद्र सिंह ज्याड़ा (55) पुत्र अजयपाल, निखिल (24) पुत्र खुशपाल, अशोक ( 18) पुत्र खुशपाल घायल हो गए। वहीं अभिषेक (26) पुत्र धृपाल ज्याड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Share.
Leave A Reply