Demo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित “मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा” विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें प्रवर्तन कार्रवाई, विशेष अभियान और जागरूकता अभियान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मादक तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों विषय आपस में जुड़े हुए हैं और युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार, विभागों और संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नशे के विरुद्ध कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें 2183 जागरूकता रैली, 1050 गोष्ठियां, 75 नुक्कड़ नाटक और 10 मैराथन शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और लोगों को सीधे तौर पर जागरूक किया गया है।

यह भी पढें- नैनीताल में दर्दनाक हादसा: बल्दियाखान के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

Share.
Leave A Reply