उत्तराखंड के पंतनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शांतिपुरी गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्राला (यूपी 21/सीटी 1073) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकानों में जा घुसा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में मकान मालिक और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
नींद आने से बिगड़ा ट्राले का नियंत्रण
यह दुर्घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब ट्राला बगास लेकर लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी दौरान, चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे तारा सिंह (पुत्र किशन सिंह) के घर की रसोई की दीवार तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। इस टक्कर से किचन का सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दूसरा मकान भी चपेट में, बिजली पोल तीन हिस्सों में टूटा
ट्राले की टक्कर से पास के एक अन्य मकान, जो प्रदीप सिंह (पुत्र स्व. गोपाल सिंह) का था, की दीवारों में भी दरारें आ गईं। इसके अलावा, ट्राले की चपेट में आने से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का पोल तीन टुकड़ों में टूट गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के बाद से ही इलाके में बिजली गुल है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गति अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था
स्थानीय निवासियों के अनुसार, गनीमत रही कि ट्राले की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, वरना घरों में सो रहे लोगों को गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था। फिलहाल, प्रशासन और बिजली विभाग की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और जल्द ही बिजली बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं, फरार चालक की तलाश भी जारी है।