आपको तो पता ही है कि सड़क हादसों की दृष्टि से Uttarakhand राज्य हमेशा से संवेदनशील रहा है। जहां के टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ी रास्तों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। Uttarakhand एक ऐसा राज्य है जहां रोज एक नई दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है। तो ऐसी एक खबर Tehri से सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि 01 बेलेरो कार कोटी गाड़ के समीप खाई में गिर गई है
यह भी पढ़े- दुखद खबर: हाईटेंशन लाइट की चपेट में आए दो जुड़वा भाई ,कल है दोनों भाइयों का जन्मदिन
बता दे की NH94 चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर 01 बेलेरो कार कोटी गाड़ के समीप खाई में गिर गई है। इस हादसे में बोलेरो मे सवार 6 लोगों की मोके पर ही मृत्यु हो गई। वही, खबर के अनुसार बताया जा रहा है की बोलेरो गाड़ी उत्तरकाशी से चम्बा की तरफ आते वक्त यह दुर्घटना हुई। खाई में गिरते ही बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू करने के लिए सुचना दी गई, रेस्क्यू कर लोगो को बाहर निकाला जा रहा है।