पुलिस ने भूड़ाकिसनी गांव में घेराबंदी कर 20 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर नरी चंद को गिरफ्तार कर लिया। नरी चंद पर एससी-एसटी एक्ट, फोरेस्ट एक्ट, अवैध खनन, लूट और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोपों में सात प्राथमिकी दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिलेभर में हिस्ट्रीशीटरों और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वनकर्मियों पर हमलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर नरी चंद को मिली पुलिस से मात
कोतवाली क्षेत्र के कुटरा गांव का निवासी नरी चंद, एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। दिसंबर 2022 में उस पर एक जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था। सह-आरोपी दीपक राम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नरी चंद गिरफ्तारी से बचता रहा। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। नरी चंद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, अवैध वसूली, लूट और तीन वन अधिनियम उल्लंघनों सहित कई गंभीर अपराधों में मामले दर्ज हैं। वनकर्मियों में उसका आतंक फैला हुआ था।
भूड़ाकिसनी गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार
नरी चंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया हुआ था। रविवार को सूचना मिली कि वह भूड़ाकिसनी गांव में देखा गया है। सूचना पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर उसे देवकला-भूड़ाकिसनी मार्ग से दबोच लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे हल्द्वानी उपकारागार में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस अभियान में आरक्षी नवीन खोलिया, रोहित कुमार और मोनू कुमार शामिल रहे।
नशे के 105 इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश जारी
रुद्रपुर में एक अन्य अभियान के दौरान पुलिस ने नशे के 105 इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन लाता था और रुद्रपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में उनकी सप्लाई करता था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शनिवार रात को एसआई कौशल भाकुनी और टीम ने ब्लॉक रोड पर चेकिंग के दौरान इस तस्कर को पकड़ा।
मुरादाबाद से लाता था नशे का सामान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर निवासी कपित उर्फ विक्की उर्फ संकट के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह मुरादाबाद के ढिंगरपुर निवासी शरफराज से नशे के इंजेक्शन लाता था और खुद भी नशे का आदी था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। साथ ही सप्लायर की तलाश जारी है, और मुरादाबाद पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई है।
यह भी पढें- गंगोत्री में गंगा में मिल रहा सीवर, एनजीटी ने राज्य के मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए