खबर यमुनोत्री दर्शन करने जा रही एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल,शनिवार को अनिता दत्तात्रेय ( 61 ) कौसबी पत्नी दत्तात्रेय कौसबी, निवासी- चाकन तालुका खेड़ा, जिला पुणे, महाराष्ट्र के अचानक पेट में दर्द होने के कारण वह बेहोश हो गई। सी.एस.सी. बड़कोट लाते समय उक्त महिला यात्री की मौत हो गई है।
वहीं महिला जो कि अपने परिजनों के साथ है अन्य कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।