बड़ी खबर इस वक़्त की गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार सुबह धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। इसके बाद हाईवे पर आधे घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
जानकारी के मुताबिक,12 बजे के पास हाईवे पर भूस्खलन होने से मलबा आ गया। टीम ने तुरंत हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद करीब आधे घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।