Demo

उत्तरकाशी जिले के बौन – पंजियाला गांव से एक बड़ी खबर सामने आए हैं बताया गया है कि गांव में देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया है इसमें 2 लोगों की जान चली गई हादसा बीती रात उत्तरकाशी के बौन – पंजियाला मोटर मार्ग पर हुआ सभी लोग शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

इसी के साथ इस हादसे में अरविंद रावत( 30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व राजवीर बिष्ट (31) पुत्र जयवीर बिष्ट निवासी बौन की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि राजाराम बिष्ट व जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े – अल्मोड़ा जिले के स्युनानी में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, कल से गायब था युवक

आपको बता दें कि घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है पुलिस के अनुसार घटना देर रात तक हुई है रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया बता दें कि राज्य में हादसों में लोग बड़ी संख्या में अपनी जान गंवा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply