Demo

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र और उसकी सहपाठी छात्रा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

परिजनों की तहरीर पर छात्र पर दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला

पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर नाबालिग छात्र के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों छात्र-छात्रा हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं और घूमने के लिए रानीबाग क्षेत्र में एव गए थे।

ग्रामीणों ने दिखाने को कहा आधार कार्ड, अलग समुदाय होने पर बढ़ा विवाद

स्थानीय लोगों ने जब दोनों को संदिग्ध हालात में देखा, तो उनसे आधार कार्ड दिखाने की मांग की। पहचान के दौरान यह पता चला कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने विवाद को कराया शांत, जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर नाबालिग छात्र पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

यह भी पढें- रुड़की: अग्निवीर भर्ती परीक्षा कल से, आज रात से रूट डायवर्ट, बड़े वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध

Share.
Leave A Reply