Demo

खबर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) जल्द ही स्नातक स्तरीय सहित पांच नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है, जिनका कैलेंडर इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।


दरअसल,इन भर्तियों से राज्य के युवाओं को 1400 से अधिक पदों पर नौकरी का मौका मिलेगा।
पिछले वर्ष आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। इससे आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 समूह-ग की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।


बता दें की पेपर लीक मामले के बीच ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब पांच अधियाचन विभागों से मिले, जिनका अध्ययन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, नई भर्तियों के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। कैलेंडर जारी करके उसी हिसाब से भर्तियां कराई जाएंगी।

किस भर्ती से कितने पदों पर मिलेगा मौका


सहायक कृषि अधिकारी 34
स्नातक स्तरीय भर्ती 200
कनिष्ठ लिपिक, आबकारी सिपाही भर्ती 293
एलटी भर्ती 800
प्रयोगशाला सहायक, पशुधन अधिकारी भर्ती 150

यह भी पढ़े –*Dehradun :विधानसभा सत्र के पहले दिन स्व.चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देगा सदन, बुधवार को अनुपूरक बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री*


हम एक-दो दिन में भर्तियों का कैलेंडर जारी करेंगे, जिसके तहत फरवरी तक पांच भर्तियों की परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव है। यह सभी नई भर्तियां हैं।

  • एसएस रावत, सचिव, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
Share.
Leave A Reply