Demo

बड़ी खबर उत्तराखंड से जहाँ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने शुक्रवार की सुबह से देशभर की कई हस्तियों के ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए। इनमें उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य कई नेताओं के ब्लू टिक ट्वीटर ने हटा दिए। अब प्रतिमाह भुगतान करने पर ही ट्वीटर उन्हें ब्लू टिक देगा।


जी हाँ,ट्वीटर पर ब्लू टिक को स्टेटस सिंबल माना जाता रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (रिटायर्ड), पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस, भाजपा, बीजेपी उत्तराखंड, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विधायक सुमित ह्दयेश सहित तमाम नेताओं के ब्लू टिक हटा दिए। ब्लू टिक हटने वालों में पूर्व सीएम एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित तमाम नेताओं के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े -*Uttarkashi :मायके मुखबा से रवाना हुई माँ गंगा की डोली,कल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट*

बता दें की सुबह से जैसे ही ब्लू टिक हटे हुए मिले तो इन सभी के ट्वीटर अकाउंट को लेकर चर्चा होती रही। हालांकि बाद में पता चला कि अब ट्वीटर केवल उन्हीं को ब्लू टिक देगा जो कि 900 रुपये प्रतिमाह खर्च करेंगे।


वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का ब्लू टिक बरकरार है। माना जा रहा है कि उन्होंने ट्वीटर का सब्सक्रिप्शन प्लान ले लिया है। इस वजह से कंपनी ने उनका ब्लू टिक नहीं हटाया।

Share.
Leave A Reply