Demo

उत्तराखंड से UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपियों से सम्बंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की आज UKSSSC के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी Former BJP leader और Zilla Panchayat member Hakam Singh Rawat के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलेगा। HighCourt के आदेश पर SDM Court द्वारा फिर से Hakam Singh Rawat के सांकरी मोरी की नाप-छाप के निर्देश दिए गए थे। 

यह भी पढ़े- रक्षा मंत्रालय की टीम ने रुड़की बीईजी से सेना के अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी महिला एजेंट को दिया करता था सेना की गोपनीय जानकारी

आपको बता दे की आठ सदस्यीय टीम द्वारा नाप-छाप की और अपनी रिपोर्ट SDM को सौंपी गई। वही, SP Uttarkashi Arpan Yaduvanshi पिछले दो दिनों से Yamuna Valley में डेरा डाले हुए हैं। रिजॉर्ट ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।

Share.
Leave A Reply