Uttarakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं खबर के मुताबिक बताया गया है कि Uttarakhand के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं जनवरी में लखनऊ पुलिस को एक फोन कॉल में केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी वहीं अब एक बार फिर से धमकी भरे पत्र में शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी है खबर के अनुसार इस बार रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें 21 मई को लक्सर नजीबाबाद देहरादून रोड ऋषिकेश हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा कई अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
वहीं, पत्र भेजने वाले ने स्वयं को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है पत्र मिलने के बाद ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है इस समय देश में जिस तरह का तनाव का माहौल बना हुआ है उसको देखते हुए चिंता और बढ़ गई हैं लेटर में उत्तराखंड के सीएम का नाम भी लिखा है साथ ही उन्हें भी टारगेट बताया गया है लेटर मिलने के बाद उत्तराखंड और यूपी के रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है । वहीं, घटना शनिवार की है रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक लेटर मिला इसमें खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताकर कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़े- अगर जोड़ों के दर्द से है परेशान और पुरे तरीके से पाना चाहते है छुटकारा, तो जरूर खाये ये 3 फल।
आपको बता दें कि अब पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की Handwriting का मिलान कर रही है बताया गया है कि अप्रैल 2019 में भी इसी तरह का एक धमकी भरा पत्र मिला था उधर मामले को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है फिर भी एहतियात बरती जा रही है बताया गया है कि रेलवे ने भी मामले को लेकर उस उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस अलर्ट मोड में है पुलिस पत्र भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।