रुड़की के जौरासी गांव स्थित एक शिव मंदिर में शिवलिंग पर खून लगा मिलने और एक मुस्लिम युवक के वहां मौजूद होने की सूचना से इलाके में तनाव फैल गया। घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है। ग्रामीणों ने मंदिर में युवक को देखा, जिसके हाथ पर पट्टी बंधी थी और खून निकल रहा था। शिवलिंग पर खून लगा देख ग्रामीणों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और मामले की सूचना पूरे गांव में फैल गई।
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर अपना हाथ काटकर शिवलिंग पर खून चढ़ाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने ऐसा किसी इरादे से किया है या यह एक दुर्घटना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है।
ग्रामीणों ने युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल युवक से कोतवाली में पूछताछ जारी है।
यह भी पढें- उत्तराखंड: सीएम धामी का ऐलान, राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को मिलेगा खेल कोटे का लाभ