रामनगर। उत्तराखंड के ढिकुली गांव में लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघिन के हमले से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मंगलवार को ढिकुली गांव निवासी 58 वर्षीय कौशल्या देवी, पत्नी लक्ष्मण सिंह रावत, पांच अन्य महिलाओं के साथ गांव से लगभग छह सौ मीटर दूर जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई थीं। वहां लकड़ी का गट्ठर बांधने के दौरान बाघिन ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उनके साथ की महिलाओं ने शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाघिन कौशल्या देवी को जबड़े में पकड़कर जंगल की गहराई में घसीट ले गई। साथी महिलाएं घबराकर तुरंत गांव की ओर दौड़ीं और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
शव बरामदगी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, हाईवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
घटना की सूचना पाकर कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी और रेंजर भानुप्रकाश हर्बोला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। खोज अभियान के बाद, घटना स्थल से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर कौशल्या देवी का शव बरामद हुआ। टीम के साथ आए सशस्त्र वन कर्मियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई फायरिंग कर बाघिन को दूर करने की कोशिश की। इसके बाद महिला का शव हाईवे तक लाया गया, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रखकर विरोध प्रदर्शन किया और बाघिन को पकड़ने की मांग उठाई। प्रदर्शन के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने दिए आश्वासन, जल्द होगी बाघिन पर कार्रवाई
घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम राहुल शाह, उपनिदेशक राहुल मिश्रा और पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बाघिन को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। कांग्रेस नेता अजय छिम्वाल और गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दीप गुणवंत व अशोक खुल्बे ने भी ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और बाघिन को पकड़ने की मांग की।
गांव में सुरक्षा को लेकर चिंता और बाघिन के हमले से भय का माहौल
ढिकुली गांव के ग्रामीणों ने इस घटना के बाद से अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि बाघ के लगातार हमले की घटनाओं के कारण जंगल में जाने से डर बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि जंगल के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और गांव के लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो।
यह भी पढें- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों से की मुलाकात, इलाज में सुधार के दिए निर्देश