खुशखबरी: Kedarnath Heli Service के टिकटों की Booking के लिए आठ अप्रैल को दोपहर 12 बजे IRCTC का Portal खुल जाएगा। पहले फेज में 25 से 30 अप्रैल तक टिकटों की Booking होगी। बताया गया है कि Uttarakhand नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रवि शंकर द्वारा बताया गया है कि चारधाम यात्रा में Kedarnath Heli Service के Ticket Booking की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं,आठ अप्रैल को IRCTC की Website heliyatra.irctc.co.in पर यात्री Ticket की Booking कर सकते हैं।
अब बिना Registration नहीं होगी Online Ticket Booking
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा में Kedarnath Heli Service से जाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। वहीं,बिना पंजीकरण के यात्री Heli Service की Online Ticket Booking नहीं कर पाएंगे। साथ ही एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम छह सीटों की Booking कर सकेगा, जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकेंगे।
जानिए कितना होगा किराया
Heli Service का रूट एक तरफा व दोनों तरफ का किराया (प्रति यात्री)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 3870 , 7740
फाटा से केदारनाथ 2750, 5500
सिरसी से केदारनाथ 2749 , 5498