उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के जोगत मल्ला गांव में जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की तबीयत खराब हो गई। घटना में बिंदा देवी (60) नामक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि ममता देवी (40) की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।रविवार को दोनों महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने गई थीं, जहाँ से उन्होंने जंगली मशरूम इकट्ठा कर घर लाया। मशरूम खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बिंदा देवी, जो अपने घर में अकेली रहती थीं, की सीएचसी चिन्यालीसौड़ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
यह भी पढें- उत्तराखंड: प्रेस क्लब देहरादून में भारतीय व्यापारियों के हितों पर चर्चा की गई
दूसरी महिला, ममता देवी, जिनके साथ एक बेटा रहता है, की हालत गंभीर बनी हुई है। सौभाग्य से ममता देवी का बेटा मशरूम नहीं खा पाया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों द्वारा दोनों महिलाओं को देर रात इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।