Demo

Roorkee:26 जुलाई की रात आकाश नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि गौरव और विकास, जो ग्राम नसीरपुर के निवासी हैं, और रजत, निवासी मोहम्मदपुर जट, ने आकाश को कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले गए थे। आकाश घर वापस नहीं लौटा, और बाद में उसका शव नहर की पटरी पर मिला।

यह भी पढें- Uttarakhand News: भूस्खलन के बाद टिहरी में मां-बेटी की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

गुरुकुल नारसन क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी अंकुर ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने अपने भाई आकाश की हत्या का आरोप गौरव, विकास और रजत पर लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इसके अलावा, नारसन वाणिज्य कर चेक पोस्ट के समीप एक खेत में एक बुजुर्ग कांवड़ यात्री का शव भी मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की है।

Share.
Leave A Reply