Demo

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में उत्पादित जैविक उत्पादों, विशेषकर बासमती चावल, चौलाई, मिलेट और दालें जैसे पीजीएस (पार्टिसिपेटरी गारंटी सिस्टम) प्रमाणित उत्पादों की खरीद के संबंध में चर्चा की। जोशी ने बताया कि नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड (एनसीओएल) ने उत्तराखंड के जैविक उत्पादों में रुचि दिखाई है। एनसीओएल और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के बीच जल्द ही एक एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा, जिसके बाद राज्य के किसानों से जैविक उत्पादों की खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कृषि मंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को केदारनाथ धाम की प्रतिकृति और रेशम किसानों द्वारा तैयार शाल भेंट कर वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत राज्य के सीमावर्ती गांवों के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर आभार भी जताया।

यह भी पढें- देहरादून एयरपोर्ट बनेगा इंटरनेशनल: सिंगापुर और दुबई समेत 5 देशों के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें

जोशी ने कहा कि यह पहल राज्य के किसानों की आय बढ़ाने और जैविक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

Share.
Leave A Reply