खटीमा, उत्तराखंड | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा के चकरपुर स्थित श्री वनखंडी महादेव शिव मंदिर में सपत्नीक जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का भी विधिवत शुभारंभ किया।
भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने समस्त श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे। उन्होंने बताया कि वे वर्षों से इस मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आते रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके तहत शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से किया गया है। अब श्रद्धालु पूरे वर्ष धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
वनखंडी महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनखंडी महादेव मंदिर को एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, माँ पूर्णागिरि मंदिर में जल्द ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा और टनकपुर में शारदा रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है। खटीमा एवं आसपास के क्षेत्रों को भी इस परियोजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि हनोल क्षेत्र के विकास हेतु सरकार ने 120 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
खटीमा और टनकपुर को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खटीमा बस अड्डा जल्द ही तैयार होगा, जबकि टनकपुर बस अड्डे को 200 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के रूप में विकसित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का कायाकल्प
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद वहां श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और रात्रि प्रवास के बाद अब प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
आदि कैलाश यात्रा से बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और जोलीकोंग की यात्रा से मानसखंड को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि आदि कैलाश की यात्रा कुमाऊं सड़क मार्ग से होती है, जिससे क्षेत्र के कारोबारियों को सालभर रोजगार के अवसर मिलेंगे। मानसखंड योजना के तहत कुमाऊं के सभी प्रमुख मंदिरों को जोड़ा जा रहा है, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री का किया सम्मान
मेला समिति ने मुख्यमंत्री को मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जोशी, मंदिर समिति अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष श्री कमल जिंदल, गणेश जोशी, सुधीर वर्मा, जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।