उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साहिया क्षेत्र में गुरुवार को महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। है ग्राम फटेऊ में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी। वहीं, घटना की सुचना मिलने पर तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिन्नाटा सहित कई पटवारी व तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें कि टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। टीम ने मृतका के पास से खून में सना गंडासा भी बरामद करने का दावा किया है। तहसीलदार ने बताया कि आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मृतका के शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।