नए साल के पहले दिन देहरादून स्थित उत्तराखंड सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार अपने समर्थकों के साथ अचानक सचिवालय गेट पर पहुंच गए। सचिवालय में प्रवेश न दिए जाने के आरोप लगाते हुए उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बॉबी पंवार ने नोटों से भरी अटैची और दो बैग लेकर वहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को चौंका दिया।
भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन
बॉबी पंवार ने सचिवालय के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि सचिवालय में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जो अधिकारियों के हितों को साधते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को सुनने और उन्हें अंदर आने की अनुमति देने में जानबूझकर देरी की जा रही है।
अटैची में नोट देखकर हैरान रह गए लोग
बॉबी पंवार जब सचिवालय गेट पर पहुंचे, तो उनके हाथ में नोटों से भरी अटैची देखकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि यह अटैची प्रतीकात्मक रूप से भ्रष्टाचार का प्रदर्शन करने के लिए लाई गई है। पंवार ने सचिवालय के गेट पर खड़े होकर अधिकारियों पर सवाल खड़े किए और कहा कि वे शाम 5 बजे तक इंतजार करेंगे। यदि उन्हें प्रवेश नहीं मिला, तो वे अटैची लेकर अंदर जाने की अनुमति मांगेंगे।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस अप्रत्याशित घटना के बाद सचिवालय के सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए। गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन बेरोजगार संघ के युवा पीछे हटने को तैयार नहीं थे।
पिछले विवाद ने बढ़ाई सख्ती
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बॉबी पंवार पर सचिवालय में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इस घटना के बाद से ही सचिवालय में प्रवेश को लेकर सख्ती बरती जा रही है।
सरकार और अधिकारियों की चुप्पी
इस पूरे मामले पर जब मीडिया ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की, तो कोई भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था। बॉबी पंवार और उनके समर्थकों का यह प्रदर्शन सचिवालय के बाहर देर शाम तक जारी रहा।
यह भी पढें- अल्मोड़ा में नए साल के पहले दिन बड़ा सड़क हादसा, पर्यटकों से भरी कार खाई में गिरी