Demo

डोईवाला से हरिद्वार गए थे रामशंकर
डोईवाला के कुड़कावाला निवासी प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर (48) 8 दिसंबर को हरिद्वार के खानपुर में अपने काम के सिलसिले में घर से निकले थे। उसी दिन दोपहर बाद से उनका फोन बंद हो गया और परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया। काफी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला, तो परिजनों ने खानपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शव खेत से बरामद, हाथ-पैर बंधे मिले
13 दिसंबर को पुलिस ने रामशंकर का शव खानपुर के इंद्रपुरी इलाके के खेत से बरामद किया। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसे रेत में दबाया गया था। पुलिस के मुताबिक, लूट के इरादे से रामशंकर की हत्या की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

तीन आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि तीन आरोपियों ने रामशंकर को अकेला पाकर पहले उनके साथ मारपीट की और फिर उनके पास मौजूद नकदी लूटने का प्रयास किया। जब रामशंकर ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उनका मुंह दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्धों से पूछताछ और व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि रामशंकर आखिरी बार चंद्रपुरी इलाके में देखे गए थे।

आरोपियों ने कबूला गुनाह
पुलिस ने दो आरोपियों, रॉबिन और अक्षय, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रामशंकर को खेत में बुलाकर उनका मुंह दबाया और हाथ-पैर बांध दिए। तलाशी में जब केवल 400 रुपये मिले, तो उन्होंने गुस्से में आकर रामशंकर की हत्या कर दी।

शव को छिपाने और सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को कट्टे में डालकर रेत में गाड़ दिया। रामशंकर का मोबाइल फोन छिपा दिया और मोटरसाइकिल को सड़क किनारे छोड़ दिया। उनके दस्तावेज भी सड़क किनारे फेंक दिए।

रामशंकर के खाते से निकाले पैसे
हत्या के बाद आरोपियों ने रामशंकर के मोबाइल फोन से उनके खाते से 30,000 रुपये निकाले। हालांकि, आगे पैसे निकालने में असफल रहे।

तीसरा आरोपी फरार
घटना में शामिल तीसरा आरोपी अंकित अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

परिवार और इलाके में शोक की लहर
रामशंकर की निर्मम हत्या से उनके परिवार और डोईवाला क्षेत्र में गहरा शोक है। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह भी पढें- राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को नौकरी देगी उत्तराखंड सरकार: खेल मंत्री रेखा आर्य ने की बड़ी घोषणा

Share.
Leave A Reply