उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गय। हिसार से नैनीताल घूमने आए यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। यह हादसा नैनीताल के कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास हुआ है। बस में 32 लोग सवार थे, हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, बस के खाई में गिरते ही घटनास्थल पर SDRF और NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर दुख जताने के साथ ही घायलों का सही तरीके से इलाज करने का आदेश दिया है।
#WATCH | Uttarakhand: 3 people died in Nainital bus accident. 18 rescued so far and further rescue operations underway: SSP Nainital P N Meena https://t.co/S3ZJzqlIcP pic.twitter.com/QDxooLHsKt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 8, 2023
हरियाणा से नैनीताल घूमने आए थे यात्री
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में 32 लोग सवार थे ये सभी लोग हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए हुए थे। जहां उनकी बस रविवार रात अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं। वहीं, दूसरी ओर रविवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मार्ग में एक बोलेरो के ऊपर पहाड़ की चट्टान गिर गई। इस हादसे में चालक समेत 9 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई।
नैनीताल में कालाढूंगी रोड पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 8, 2023
स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है, घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की…
CM धामी ने हादसे पर जताया दुख
रविवार को राज्य में दो जगहों पर हुए सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। घायलों को समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने घायल यात्रियों के जल्द ही सकुशल होने की पार्थना की है। वहीं, घटना स्थल से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी यात्रियों की खोज के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रही है। बस किन कारणों से खाई में गिरी है। अभी इसका पता नहीं चल सका है। अस्पताल में भर्ती कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है।