Demo

रुड़की में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां महिला मित्र से मिलने आए दो दोस्तों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। आरोपियों ने न केवल दोनों को अगवा किया, बल्कि उनके साथ कुकर्म कर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित के गुप्तांग को सिगरेट से दागने जैसी अमानवीय हरकत भी की गई।

इंटरनेट पर हुई दोस्ती बनी साजिश का जरिया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी इंटरनेट मीडिया के जरिए एक युवती, सुरभि, से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने पर सुरभि ने युवक को मिलने के लिए रुड़की के महाराणा प्रताप चौक बुलाया।

मुलाकात के दौरान दोस्तों पर हमला

17 दिसंबर की सुबह, युवक अपने एक दोस्त के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सुरभि से मिलने पहुंचा। जैसे ही वे दोनों रुड़की स्थित आईआईटी गेट नंबर तीन पर पहुंचे, युवती उनके पास आई। तभी कुछ बाइक सवार युवक अचानक वहां आ धमके। आरोपियों ने कार में घुसकर दोनों दोस्तों की बुरी तरह पिटाई की और उन्हें जबरन कार में बैठाकर सहारनपुर के बेहट-शाकुंभरी देवी रोड स्थित एक आम के बाग में ले गए।

अमानवीयता की हदें पार: कुकर्म और ब्लैकमेलिंग

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बाग में ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके गुप्तांग को सिगरेट से दागने जैसी अमानवीय हरकत भी की। वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान विक्की त्यागी निवासी मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती में सावधानी बरतने की जरूरत

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के खतरों को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढें- उत्तराखंड: धामी सरकार फर्जी तरीके से बने आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करेगी, नए साल में लेगी ये अहम फैसले।

Share.
Leave A Reply