यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहा युवक लापता है। घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब विकेश (21) और आशीष (16), दोनों निवासी ग्राम दाबला, चकराता, जिला देहरादून, बाइक से नैनबाग से डामटा की ओर जा रहे थे।
डामटा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर घायल आशीष को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं, बाइक चला रहे विकेश के खाई में गिरने की आशंका है, और उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। राहत और बचाव कार्य के लिए बड़कोट एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है, जो विकेश की तलाश में जुटी हुई है।