बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ठंड में इज़ाफा हो गया है। मंगलवार रात से धाम में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसके बाद बुधवार सुबह ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई। इसके अलावा माणा क्षेत्र में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
राज्य में मानसून अपने अंतिम चरण में है, लेकिन जाने से पहले पर्वतीय इलाकों में मौसम के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने 11 से 14 सितंबर के बीच प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया गया है।
कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वहां भारी बारिश और तेज गर्जना की संभावना बताई गई है। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों ने संवेदनशील इलाकों में दिन और रात दोनों समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें – केदारनाथ जा रहे दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर