Demo

देहरादून पुलिस ने मध्य प्रदेश के मोहिते गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो कार शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं। ये बदमाश अब तक देहरादून में चार शोरूमों में ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मेवालाल मोहिते, सुनील मोहिते, देव सिंह सोलंकी और सुरेश उर्फ सूरज मोहिते शामिल हैं, जिनका संबंध मध्य प्रदेश और गुजरात से है।

गिरफ्तारी से पहले ये आरोपी शिमला में घूमने गए थे, जहां उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से देहरादून के शोरूमों की जानकारी जुटाई और फिर चोरी की योजना बनाई। 7 अगस्त की रात को उन्होंने हरिद्वार बाईपास स्थित डीपीएम हुंडई और मारुति नेक्सा शोरूम को निशाना बनाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की और आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया।

यह भी पढें- देहरादून: ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी से दुष्कर्म का मामला, तीन माह की गर्भवती मिली

8 अगस्त को वे दोबारा चोरी की योजना के साथ देहरादून आए, जहां पुलिस ने उन्हें जोगीवाला क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।गिरोह ने देहरादून के अलावा हरिद्वार के कुछ शोरूमों की भी रेकी की थी, जिसमें रुड़की रोड पर स्थित महिंद्रा शोरूम भी शामिल था। पुलिस की मुस्तैदी के कारण गैंग की अगली चोरी की योजना नाकाम रही।

Share.
Leave A Reply