टिहरी बांध की झील में मंगलवार को नहाने गए चार दोस्तों में से एक युवक गहरे पानी में डूब गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
जड़गी गांव के निवासी प्रताप सिंह चौहान का बेटा हिमांशु चौहान (20) मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ झील में नहाने के लिए घर से निकला था। दोपहर करीब 1 बजे नहाते समय हिमांशु गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने तुरंत इस घटना की सूचना गांव के लोगों और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही गांव के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि झील में डूबे हिमांशु की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हिमांशु, जो ओखलाखाल इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था, के डूबने से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
रेस्क्यू टीम लगातार युवक की खोज में जुटी है, लेकिन झील की गहराई और पानी के बहाव के कारण चुनौती बढ़ गई है।
यह भी पढें- Roorkee: कलियर में चेकिंग के दौरान बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया, कोलकाता के रास्ते बॉर्डर पार कर पहुंचा भारत