Demo

टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के लंबगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए। घटना शाम लगभग छह बजे हुई, जब कार लंबगांव से पुजार गांव की ओर जा रही थी।

थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि बिजपुर के पास कार अचानक असंतुलित हो गई और सड़क से फिसलकर करीब 30 से 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव ले जाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए।

यह भी पढें- उत्तराखंड में बनेंगी नई टाउनशिप, गढ़वाल और कुमाऊं में भूमि चिन्हित करने के निर्देश

Share.
Leave A Reply