Demo

चमोली जिले के गैरसैंण में सड़क निर्माण के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। पज्याणा मोटरमार्ग के चौड़ीकरण के काम के दौरान एक विशाल चट्टान अचानक पहाड़ी से गिरकर सड़क पर खड़ी जेसीबी पर आ गिरी, जिससे मौके पर ही जेसीबी चालक की मौत हो गई।

यह घटना घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास, गैरसैंण से करीब 15 किलोमीटर दूर, दोपहर करीब 12 बजे की है।सूत्रों के अनुसार, इन दिनों पज्याणा मोटरमार्ग का चौड़ीकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत किया जा रहा है।

जेसीबी की मदद से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था, तभी अचानक चट्टान टूटकर जेसीबी पर गिर गई। मृतक चालक का संबंध बिजनौर से बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को मलबे से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें – उत्‍तराखंड में मुजफ्फरनगर की युवती के साथ दुष्कर्म: आरोपी की पोल खोलने के लिए पीड़िता ने बनाई वीडियो

Share.
Leave A Reply