उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के दौरे में ग्रामीण विकास और पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया। दौरे की शुरुआत शनिवार को उखीमठ से हुई, जहां उनका ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारियों और स्थानीय जनता ने सीएम का पारंपरिक अंदाज में अभिनंदन किया।
सारी गांव में होमस्टे का दौरा और रात्री प्रवास
मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग के सारी गांव में स्थित एक होमस्टे का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं, पर्यटकों के अनुभवों, और स्वरोजगार योजनाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि होमस्टे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि से देश-विदेश के पर्यटकों को रूबरू कराने का भी महत्वपूर्ण माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में होमस्टे संचालित हो रहे हैं, जिससे हजारों स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
पांडव नृत्य में सहभागिता और स्थानीय संस्कृति का सम्मान
सीएम धामी ने उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित पांडव नृत्य कार्यक्रम में भी भाग लिया। उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद वे पहले मुख्यमंत्री बने जिन्होंने किसी गांव में रात्रि प्रवास किया। यह पहल राज्य के ग्रामीण इलाकों के विकास और सांस्कृतिक संवर्धन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक और पर्यटन विकास मेले में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री आज ऊखीमठ के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक और पर्यटन विकास मेले में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीडीओ डॉ. गणेश सिंह खाती और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को क्षेत्र में स्वरोजगार और पर्यटन विकास के लिए प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था और संस्कृति को बढ़ावा देने की इस दिशा में सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।
यह भी पढें- दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे: मोहंड पर बनेगा 1.3 किमी लंबा वायाडक्ट, भक्त सीधे पहुंचेंगे डाटकाली मंदिर